जहानाबाद, जून 6 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी प्रखंड क्षेत्र के परावन पंचायत में शुक्रवार को मनरेगा द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर परावन पंचायत के मुखिया कंचन कुमारी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। बता दें कि शहर की तरह गांव को भी स्वच्छ बनाने की कवायद को लेकर इस केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मनरेगा पीओ कुंदन कुमार ने उपस्थित पंचायत वासियों से कहा कि घर से निकलने वाले गीला एवं सूखा कचड़े को डोर टू डोर कलेक्शन कर इस केंद्र में जमा किए जाएंगे। इससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकेगा। मुखिया कंचन कुमारी ने बताया कि इस केंद्र पर जमा कचड़ा को सही तरीके से निष्पादन किया जाएगा। घर से कचड़ा उठाव के लिए ई-रिक्शा एवं रिक्शा का प्रयोग किया जाएगा और उसमें सूखा एवं गीला कचड़ा के लिए अलग अलग रखने की...