उन्नाव, नवम्बर 11 -- गंजमुरादाबाद। खेत में पराली जलाने के दौरान भड़की आग ने एक किसान के घर को चपेट में ले लिया। गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग को काबू किया। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव तकिया निगोही में एक किसान ने अपनी पराली जलाने के लिए खेत में आग लगा दी। खेत के ही बगल में बना अयोध्या पुत्र बाबूलाल का मकान आग की चपेट में आकर धू धूकर जलने लगा। अपना घर जलता देख अध्योध्या और उसके बेटों ने शोर गुल करते हुए आग बुझाने के असफल प्रयास में लग गए। किंतु विकराल रूप धारण कर चुकी आग को काबू नहीं कर पाए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इससे पहले अयोध्या तथा उसके दो बेटों मुकेश व अंकित की गृहस्थी जलकर राख हो गई। करीब तीन लाख का नुकसान बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...