नई दिल्ली, मई 12 -- हर साल सर्दियों में जब दिल्ली-NCR की हवा धुंध से भर जाती है, तो पराली जलाना फिर से सुर्खियों में आ जाता है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान खेतों में फसल कटाई के बाद बचे अवशेष यानी पराली को जलाकर खेत साफ करते हैं। यह तरीका भले ही सस्ता और तेज हो, लेकिन इससे उठता धुआं राजधानी की हवा को जहर बना देता है। अब इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक अनोखी और नई योजना पेश की है, जिसका नाम "पराली से बनेंगी सड़कें" हैं। यह भी पढ़ें- मत चूकिए मौका! मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली इस कार पर महाबचत ऑफरपराली से बनेगा बायो-बिटुमेन गडकरी की इस योजना का केंद्र बिंदु बायो-बिटुमेन है, जो पराली और अन्य कृषि अपशिष्ट से तैयार किया जाता है। आमतौर पर सड़कें बनाने में पेट्रोलियम से बनने...