हापुड़, दिसम्बर 4 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द में गुरुवार सुबह खेत में रखी पुराली में आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पिलखुवा केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि गांव बझेड़ा खुर्द में एक खेत में करीब 60 बीघा खेत से निकली पराली में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि गांव निवासी शहिद, साबिर, अफलातून और जाकिर को पराली जलने से करीब 81 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी थी। इसकी जांच की जा रह...