बहराइच, नवम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार बहराइच में आयोजित किसान दिवस अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को समय से खाद, बीज, पानी के साथ संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराया जा रहा है। डीएम ने कृषकों का आहवान किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर उठाकर कृषि को लाभकारी बनायें। डीएम ने किसानों से कहा कि अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें ताकि किसी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम अभिलेखों की आवश्यकता हो। डीएम ने पराली जलाने की 56 घटनायें प्राप्त होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए किसानों को सलाह दी कि पराली/फसल अवशेष जलायें नहीं बल्कि अपितु इनसीटू यंत्रों का प...