बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- पराली प्रबंधन में फेल हरनौत प्रखंड के 17 किसान सलाहकारों पर गिरी गाज दो कृषि समन्वयक और दो सहायक तकनीकी प्रबंधकों पर भी कार्रवाई सभी के वेतन भुगतान पर लगी रोक, 24 घंटे में देना होगा शोकॉज का जवाब खेतों में पराली जलाये जाने के बाद भी वरीय अधिकारी को नहीं दी सूचना फोटो कृषि : जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में कम्बाइ हार्वेस्टर संचालकों के साथ बैठक करते डीएओ नितेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। फसल अवशेष के प्रबंधन और पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम रहने वाले कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। हरनौत प्रखंड के 17 किसान सलाहकार, दो कृषि समन्वयक और दो सहायक तकनीकी प्रबंधकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इन सभी के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक डीएओ ने रोक लगा दी है। इतना ही नहीं 24 घंटे में श...