कौशाम्बी, अक्टूबर 13 -- जिले में धान की कटाई शुरू हो गई है। इस दौरान खेतों में धान की कटाई के बाद पराली न जलाई जाए इसे लेकर वैन के माध्यम से जागरूक करते हुए होने वाले नुकसान की जानकारी भी दी जाएगी। जागरूकता वैन को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाया जाना एक दण्डनीय अपराध है। राजस्व विभाग द्वारा पर्यावरण को हो रहे क्षतिपूर्ति की वसूली के निर्देश दिये गये हैं। इसमें दो एकड़ से कम क्षेत्र के लिए 2500, दो से पांच एकड़ क्षेत्र के लिए 5000 तथा पांच एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए 15000 रुपये तक पर्यावरण कम्पन्सेशन की वसूली के निर्देश हैं। उन्होंने कृषकों से अपील की कि फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र का उपयोग अवश्य किया जाए। जिससे पर्यावरण ...