बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पराली नहीं जलाने, फार्मर रजिस्ट्री, खाद-बीज वितरण तथा धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा हुई। डीएम ने कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हित में प्रत्येक कार्य पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के साथ उठाएं। डीएम ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए। कृषि विभाग ग्राम पंचायत स्तर पर किसान गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को पराली प्रबंधन के उपाय बताएं। किसानों को पराली प्रबंधन मशीनों जैसे हैप्पी सीडर, रोटावेटर, स्ट्रॉ रीपर आदि के उपयोग के लिए प्रेरित करें। पराली जलाने की शिकायत मिलने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...