मिर्जापुर, नवम्बर 10 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। धान की कटाई के बाद खेतों में बचे फसल के अवशेष को जलाने पर किसानों को अर्थदंड भरना पड़ा सकता है। राजगढ़ विकास खंड के धुरकर गांव में ब्लाक कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा ने किसानों व हार्वेस्टर चालको को इस संबंध में जागरूक किए।उन्होने कहाकि शासन के निर्देश पर फसल अवशेष जलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में धान की कटाई वड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। मजदूरों के अभाव व अधिक मजदूरी देने से बचने के लिए किसान धान की कटाई के लिए हार्वेस्टर का सहारा ले रहे है। रविवार को विकास खंड के धुरकर गांव में पहुंचे सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुशवाहा किसानों को बताया कि हार्वेस्टर से धान की कटाई कराने वाले किसान भाइयों को एसएमएस लगवा करके धान कटवाना चाहिए। जिससे पराली या अवशेष है, वह छोटे-छोटे ...