उरई, नवम्बर 17 -- जालौन। शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। तहसील क्षेत्र में किसान पराली न जलाएं। जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है वह यह कार्य कर लें। यह बात नवागंतुक एसडीएम हेमंत पटेल ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कही। सोमवार को नवागंतुक तहसीलदार हेमंत पटेल ने तहसील में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने तहसील कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए कोई भी किसान अपने खेतों में पराली न जलाए। यदि कोई किसान पराली जलाता है तो सेटेलाइट के माध्यम से उसकी पहचान हो जाती है। ऐसे में संबंधित किसान पर ...