प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। जिले के ग्रामीण अंचल में गेहूं की कटाई युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि शासन प्रशासन के गाइडलाइंस के बावजूद गांवों में कई किसान गेहूं की कटाई के बाद पराली जला दे रहे है। कोरांव व खीरी थाना क्षेत्र में बुधवार को पराली जलाने से 15 स्थानों पर भीषण आग लग गई। कई किसानों के गेहूं की फसल आग से तबाह हो गई। कुछ स्थानों पर आग बस्ती के करीब तक पहुंच गई। पूरे दिन फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में हलाकान रही। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि कोराव थाना क्षेत्र में आंबेडकर नगर, सेमरीहा, सेमरी बाघराय, महादेव का पूरा व शीतल नगर तरांव और खीरी थानान्तर्गत कल्याणपुर में बुधवार को किसानों ने 15 स्थानों पर पराली में आग लगा दी। तेज पछुआ हवाओं के चलने के कारण आग गांव और कस्बे तक पहुंच गई थी। पूरे दिन फायर स्टेशन नैनी, मेजा, बार...