सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए भले ही कई कानून बने हैं लेकिन वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाही कागजो तक सीमित है। धान के खेत में फसल अवशेष जलाने पर रोक लगने के बाद भी किसान पराली जलाने से बाज नही आ रहे है। जिससे वायुमंडल का प्रदूषण सप्ताहभर में फिर बढ़ गया। गुरुवार को वायु प्रदूषण 271 एक्यूआई हो गया। इसका असर आमजनमानस के साथ फसलों पर भी पड़ सकता है। जिले में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण व जल प्रदूषण कम करने के लिए जागरुकता अभियान के साथ रोकथाम के लिए कानून भी बने हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। दीपावली के त्यौहार के बाद बारिश होने से वायु प्रदूषण कम हो गया था। जिले का वायु प्रदूषण कम होकर 31 अक्तूबर को 67 एक्यूआई हो गया था। लेकिन धान कटाई शुरू होने बाद किसानों ने खेत में...