लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- जेबीगंज, संवाददाता। पसगवां क्षेत्र के गांव महदूदा में एक युवक ने पराली जला दी। जिसके बाद हवा के साथ ही पास खड़े गन्ने ने आग पकड़ ली । देखने ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 20 बीघा से अधिक गन्ना जल गया। सूचना के बाद फारब्रिगेड ने पहुचकर जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। भीषण आग ने गांव के जितेंद्र का चार बीघा, शिवसागर का एक बीघा, जसबंत का तीन बीघा, करन सिंह का तीन बीघा, प्रेम चंद्र , सालिक का एक, एक बीघा गन्ना जल गया है । इसके अलाबा अन्य किसानों का भी गन्ना जला है। लेखपाल अनिल ने मौके पर पहुचकर किसानों के नुकसान को लेकर लिखा पढ़ी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...