अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पराली प्रबंधन को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम ने किसानों से पराली नहीं जलाने का आह्लान किया। कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि अधिक उत्पादन की चाह में किसान अंधाधुंध डीएपी का प्रयोग करते हैं, जिससे लागत तो बढ़ जाती है, लेकिन उसके अनुरूप उत्पादन नहीं मिलता। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पराली न जलाएं। पराली प्रबंधन के लिए तकनीकी सुविधाएं, बायोडिकम्पोजर एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पराली जलाने की घटनाओं को सेटेलाइट से चिन्हित किया जा रहा है और दोषी किसानों पर अर्थदंड अधिरोपित करने का प्रावधान भी लागू है। निर्देश दिए कि हार्वेस्टर मशीन बिना एसएमएस लगाए संचालित न की जाए। डीएम संजीव रंजन ने गभाना क्षेत्र म...