नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली में जब भी पलूशन अपने शबाब पर होता है, इसके मुख्य कारणों में से एक पराली की चर्चा जोर पकड़ लेती है। इस बार भी पलूशन लोगों का दम घोंट रहा है पर कारण पराली के अलावा बाकी कारक ज्यादा हैं। एक हालिया आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी (FIR) की संख्या में पिछले साल की सर्दियों के मुकाबले इस साल तेजी से गिरावट आई है। इस साल कुल 2,193 FIR दर्ज की गईं, जबकि 2024 में यह संख्या 6,469 थी। नोएडा स्थित कार्यकर्ता अमित गुप्ता की ओर से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) में दायर की गई इस RTI में 15 सितंबर से 30 नवंबर के बीच का डेटा दर्ज किया गया है। 5 दिसंबर को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल पराली जलाने के लिए पंजाब में Rs.21.8 करोड़ और हरिया...