हरदोई, नवम्बर 9 -- फोटो 14: एसडीएम सदर सुशील मिश्रा खेतों में पहुंचकर किसानों को समझा रहे पराली प्रबंधन का पाठ 19 लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी किसानों को रोकने के लिए खेतों में उतरे प्रशासनिक अधिकारी हरदोई, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांवों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए लगातार गांव-गांव भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों पराली जलाते हुए पकड़े गए 25 किसानों पर कुल एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम ने बताया कि पूर्व में चेतावनी देने और लगातार समझाने के बावजूद पराली जलाने की घटनाएं सामने आने पर यह कार्रवाई आवश्यक की गई। उन्होंने बताया कि...