कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- बिना एसएमएस चलने वाली तीन कम्बाइन हार्वेस्टर सीज मंझनपुर, संवाददाता। जिले में पराली जलाने वाले 18 किसानों पर जुर्माना करते हुए 65 हजार रुपये की वसूली किया। इतना ही नहीं बगैर एसएमएस के कटाई करने वाली तीन कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनों को सीज भी कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से पराली जलाने वाले किसानों में हड़कम्प मचा है। पराली जलाने से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए शासन के निर्देशानुसार सैटेलाइट से मिली रिपोर्ट के अनुसार 18 किसानों को जद में लेते हुए 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कृषि, राजस्व, पंचायतीराज एवं पशुपालन आदि विभाग के अधिकारियों के साथ पराली जलाने की घटनाओं को लेकर गहन समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर, तहसील स्तर से लेकर जनपद स्तर पर टीम गठित की गयी है। पराली जलाने की घटनाओं पर ...