हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 अब तक नौ ही किसानों पर की जा चुकी है जुर्माने की कार्रवाई 0 जनपद में भी पराली जलाने वाले किसानों की धीरे-धीरे बढ़ रही संख्या हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में पराली जलाए जाने की घटनाएं भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नौ किसानों पर जुर्माने के बाद फिर से इतनी ही संख्या में किसानों को पराली जलाते हुए चिन्हित किया गया है। इनके विरुद्ध भी जुर्माने की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उप कृषि निदेशक डॉ.प्रमोद कुमार ने बताया कि इस वर्ष जनपद में कुल नौ पराली जलने की घटनाएं हो चुकी है। तहसील हमीरपुर में चार, मौदहा में एक, सरीला में चार। जिसमें तहसील सरीला में दिनेश, नरेश व सुरेश पुत्रगण प्रागीलाल, रामविलाश ग्राम बीरा गोहांड पर 30 हजार, पुष्पेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, राजेश कुमार पुत्रगण जसीराम ग्राम बीरा पर 30 हजार एवं शांति पत्न...