कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। पर्यावरण और मिट्टी की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे किसानों को सरकारी अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बीते माह सेटेलाइट के जरिए एक दर्जन के करीब किसानों के खेतों की तस्वीर जिला कृषि पदाधिकारी को भेजा गया था। इसके स्थल जांच के बाद तीन किसानों पर कार्रवाई की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों को अब खाद, बीज, अनुदान अथवा किसी भी तरह की सरकारी राशि नहीं दी जाएगी। कृषि विभाग के अनुसार अब तक जिले में करीब एक दर्जन किसानों पर पराली जलाने के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्रवाई किसान सलाहकारों की रिपोर्ट और मैदानी सत...