भभुआ, अप्रैल 28 -- जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, पर नहीं थम रहा पराली जलाने का सिलसिला कैमूर जिले के 16 से ज्यादा किसानों पर की गई है सीआरपीसी के तहत कार्रवाई जिन किसानों के रद्द हुए हैं निबंधन उन्हें तीन वर्षों तक नहीं मिलेगा योजना का लाभ (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार, जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बाद भी कैमूर के किसान फसल की कटनी के बाद खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पाराली जलाने के आरोप में कृषि विभाग ने जिले के 49 किसानों के विरुद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग द्वारा इन किसानों का निबंधन भी रद्द कर दिया गया है। प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार,...