भदोही, नवम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। पराली जलाने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। सोमवार की रात 10 बजे तहसीलदार ज्ञानपुर वेदपुर गांव में धमके। आरोपित किसान शैलेंद्र यादव पर पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया। साथ ही हिदायत भी दी। तहसीलदार ज्ञानपुर ने बताया कि डीएम शैलेष कुमार के आदेश पर गांवों में पराली ना जलाने को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं, निगरानी को समितियों को भी बनाया गया है। बावजूद इसके कुछ किसानों द्वारा पराली जलाने का मामला सामने आ रहा है। कहा कि 24 नवंबर दिन सोमवार को वेदपुर निवासी शैलेंद्र यादव ने पराली को जलाया था। प्रकरण की जानकारी के बाद ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर की टीमों ने रात में 10 बजे पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें आरोप सही पाया गया। ऐसे में किसान पर पांच हजार रुपये अर्थद...