नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर में होने वाले प्रदूषण पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि हम ऐसे किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं, जो बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। शीर्ष अदालत ने पराली जलाने वाले किसानों पर सिर्फ जुर्माना लगाने से समाधान नहीं होगा, बल्कि पहले उन्हें जेल भेजिए, सब कुछ सही हो जाएगा। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन पीठ ने दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के मौसम में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से जुड़े मुद्दे की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कुछ लोगों को जेल भेजने से सही संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सही है कि किसान देश के लिए महत्वपूर्ण हैं और हम सभी को ...