हमीरपुर, नवम्बर 6 -- सरीला। तहसील क्षेत्र के बीरा और दादों गांव के आठ किसानों पराली जलाते पकड़ा गया है। उच्चतम न्यायालय और एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में सैटेलाइट मॉनिटरिंग के दौरान खेतों में आग लगाए जाने की पुष्टि हुई। इस पर तहसीलदार ने किसानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। समय पर पक्ष न देने पर पर्यावरणीय प्रतिकर की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने बताया कि जांच में पाया गया कि ग्राम बीरा में गाटा संख्या 812 में लगभग पांच एकड़ पराली जलाने वाले किसान दिनेश, नरेश, सुरेश और रामविशाल हैं, जबकि गाटा संख्या 815 में समान रकबे की पराली पुष्पेंद्र, बृजेंद्र सिंह और राजेश कुमार द्वारा जलाई गई। इसी तरह दादों गांव की गाटा संख्या 584 में दो एकड़ से कम पराली जलाने वाली शांति पत्नी रामप्रकाश को भी नोटिस जारी ...