अररिया, मई 29 -- भरगामा। भरगामा प्रखंड के गोलहा गांव में पराली जलाने के दौरान अचानक भड़की आग से एक किसान की ढाई एकड़ में लगी मकई फसल जलकर राख हो गये। इस घटना से किसान को लगभग ढाई लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना बुधवार की दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलहा निवासी घनश्याम यादव के पुत्र राही कुमार के खेत से सटे दूसरे किसान पराली जला रहे थे। राही कुमार ने बताया कि तेज हवा को देखते हुए उन्होंने पराली जलाने से मना किया था और आग्रह किया था कि पहले उनकी मकई की फसल कट जाने दी जाए, लेकिन उनकी बातों को अनसुना करते हुए पड़ोसियों ने पराली में आग लगा दी। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते राही कुमार के खेत में लगी मकई की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक पूरी फसल...