लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 23 -- क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त टीमों ने विभिन्न ग्रामों में सैटेलाइट के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान चार गांवों में पराली जलाने की पुष्टि हुई, जिनके खिलाफ अर्थदंड और चालान की कार्रवाई की गई है। एक जगह पर पुष्टि नहीं हो पाई। 12 अक्टूबर को सैटेलाइट लोकेशन के आधार पर राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने ग्राम मूडा माफी का निरीक्षण किया। जांच में खातेदार लालाराम पुत्र नंदलाल द्वारा पराली जलाने की पुष्टि हुई। शासनादेश के तहत उन पर 5000 का अर्थदंड लगाया गया, जो वसूल कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें 1,00,000 के बांड में पाबंद किया गया है। 17 अक्टूबर को अजान के खातेदार देवीदयाल पुत्र छोटेलाल द्वारा...