आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़। जिले में फसल अवशेष जलाने के मामले 37 किसानों पर 92 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। बूढ़नपुर एवं मेंहनगर में तहसील में सार्वाधिक 12-12, लालगंज, सगड़ी में पांच-पांच तथा निजामाबाद, सदर, फूलपुर में पराली जलाने की एक-एक घटना प्रकाश में आई। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि बूढ़नपुर तहसील के कौड़िया गांव के किसान दुर्गेश, सगड़ी के छपरा सुल्तानपुर निवासी विपुल कुमार को पांच-पांच हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया है। शेष 35 कृषकों पर 2500 रुपये जुर्माना अधिरोपित कर धनराशि संबंधित राजकोष में जमा कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...