शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती के चलते जिले के 37 गन्ना किसानों के सट्टा निरस्त कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिला गन्ना अधिकारी की ओर से की गई। जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि दीवाली के बाद लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी कई किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाई गई। यह तब हुआ जब कृषि विभाग द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर जगह जगह प्रचार कर रोकथाम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। धान कटाई होने के बाद भी सख्ती कर पराली जलाने को मना किया गया था। उसके बाद भी किसानों ने पराली जलाना बंद नहीं की। जिसके बाद अब गन्ना की छील होने पर पत्ते जलाकर प्रदूषण बढ़ा रहे जिले के 37 किसानों के गन्ना सट्टा निरस्त कर पर्ची बंद करने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...