झांसी, नवम्बर 27 -- पराली प्रबंधन की समीक्षा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जूम मीटिंग से की। प्रदेश में पराली जलाने में दूसरे स्थान पर झांसी के होने पर कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि गांव गांव डुग्गी पिटवाकर बताएं कि पराली जलाने से खेत में नुकसान क्या होते है। उन्होंने कहा कि 27 किसानों को 1 लाख 27 हजार रुपए का जुर्माना लग चुका है और यदि आगे शिकायत मिलेगी तो कड़ी कार्रवाई होगी। ज़ूम ऐप के माध्यम से जिलाधिकारी ने पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक लगभग 200 पराली जलाने की घटनाएं चिन्हित की गई हैं, जिसमें मोंठ क्षेत्र में 70 से 80 फीसदी पराली की घटनाएं दर्ज हुई हैं,यह चिंता का विषय है। उन्होंने एसडीएम, सीओ को भ्रमण करते हुए घटनाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सच...