कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसानों की मनमानी ने जागरूकता कार्यक्रम को धड़ाम कर दिया है। सैटेलाइट की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। 16 किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाई। इस पर किसानों पर 60 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं तीन कम्बाइन मशीन को भी सीज किया गया है। उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पराली जलाने से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सैटेलाइट से मिली रिपोर्ट के अनुसार 16 किसानों को जद में लेते हुए 60 हजार रूपये जुर्माना लगाया गया है। कृषि, राजस्व, पंचायतीराज एवं पशुपालन आदि विभाग के अधिकारियों के साथ पराली जलाने की घटनाओं को लेकर गहन समीक्षा की जा रही है। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर, तहसील स्तर से लेकर जनपद स्तर पर टी...