उरई, नवम्बर 12 -- कोंच। कैलिया क्षेत्र में एसडीएम ने ज्योति सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर अलग-अलग स्थानों पर दो हार्वेस्टर मशीनों को सीज कर दिया। यह कार्रवाई ग्राम और खाबरी में खेत में बिना स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) के चल रही हार्वेस्टर पर की गई। दो िकसानों पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जांच में पाया गया कि चैन वाली यह हार्वेस्टर मशीन बिना एसएमएस के संचालित हो रही थी, जो पर्यावरण नियमों का उल्लंघन है। बिना एसएमएस के हार्वेस्टर चलाने से पराली जलाने की समस्या बढ़ती है। यह हार्वेस्टर मथुरा निवासी विकास चौधरी की बताई गई है, जिसका चालक रेहान था। सूचना मिलने पर कैलिया थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, दरोगा रूपेंद्र पाल सिंह, दीवान अजीत सिंह और सिपाही सचिन परमार मौके पर पहुंचे। उनके साथ कृषि विभाग की टीम भी मौजूद थी, जि...