गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। फसल अवशेष जलाने की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद के सभी तहसीलों और विकास खंडों में उड़न दस्तों का गठन कर दिया है। इन दस्तों को पराली जलाने की शिकायत पर तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पराली/कृषि अपशिष्ट जलाए जाने की वारदात की पुष्टि होने पर सम्बंधित कृषक को दण्डित करते हुए राजस्व अनुभाग क्षतिपूर्ति की वसूली के सम्बंध में कार्यवाही सुनश्चित करेगा। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर प्रत्येक तहसील और विकास खंड में लेखपालों, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों और ग्राम प्रधानों का एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा। किसी भी क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटना की सूचना मिलने पर संबंधित लेखपाल या ग्राम प्रधान तत्काल उस ग्रुप और फोन के...