मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। अब पराली खेतों में पराली जलाने वाले किसानों से ढाई हजार रुपये प्रति एकड़ जुर्माना वसूला जाएगा। यहीं नहीं दोबारा यदि कोई किसान पराली जलाते पकड़ा गया तो जुर्माने की राशि दोगुनी हो जाएगी। प्रशासन ने जिले के किसानों से पराली न जलाने की अपील की है। कहा गया है कि यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बेहतर मानसून के कारण जिले में इस वर्ष लगभग एक लाख हेक्टेयर में धान की फसल की रोपाई की गई थी, लेकिन एक सप्ताह पहले हुई बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में धान की फसल गिर कर नष्ट हो गई है। किसानों ने 40 से 50 फीसदी फसल के नष्ट होने की आशंका जताई है। ऐसे में किसानों को रबी की फसलों की बुवाई के लिए खेत में फैले धान के पौधों को हटवाने के लिए मजदूरी देनी पड़ेगी। पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों के...