बलिया, अक्टूबर 25 -- बलिया, संवाददाता। खरीफ की मुख्य फसल धान की कटाई शुरू हो गई है। इसको देखते हुए शासन स्तर से खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर पर्यावरणीय प्रतिकर (जुर्माना) लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने किसानों को हिदायत दी है कि वह पराली कदापि न जलाएं, उसका प्रबंधन कर जैविक खाद बनाए, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढेगी। बताया कि शासनादेश के अनुसार दो एकड़ से कम जमीन वाले किसान पराली जलाते पकड़े जायेंगे तो प्रति घटना पांच हजार पर्यावरणीय कर के रूप में जुर्माना देना होगा। वहीं दो से पांच एकड़ तक पराली जलाने पर प्रति घटना 10 हजार, पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को प्रति घटना 30 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि धान की कटाई के समय सभी हार्वेस्टरों में सुपर एसएमएस उपकरण अ...