नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों राज्यों को थर्मल बिजली संयंत्रों में पराली उत्पादों को पांच फीसदी तक ईंधन के तौर पर प्रयोग करने को कहा गया। आयोग ने दोनों राज्यों द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की भी समीक्षा की। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को खासतौर पर जाड़े के मौसम में बहुत ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलने वाली पराली के धुएं का भी इसमें एक बड़ा हिस्सा होता है। इसे देखते हुए हर साल पराली को जलाने से रोकने के प्रयास किए जाते हैं। इस क्रम में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। आयोग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों के साथ चंड...