नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पराली जलाने की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश पंजाब सरकार को दिए हैं। हालांकि, पिछले साल की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने शुक्रवार को पंजाब के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में पराली प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की। आयोग अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान कई स्थानों पर पराली जलाने की छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिलीं। इसके साथ ही आयोग ने पटियाला के राजपुरा थर्मल पावर प्लांट, संगरूर जिले के लहरागागा में सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो गैस) प्लांट, बठिंडा जिले के लहरा मोहब्बत में थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया। लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट का ...