शामली, नवम्बर 6 -- शामली। वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए फसलों के अवशेष पराली आदि जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद जिले में छह स्थानों पर कूड़ा एवं फसल अवशेष जलाने के मामले सेटेलाइट में छह मामले प्रकाश में आए। इसकी पुष्टि के लिए कृषि विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो इनमें से एक खेत में अवशेष जलाने की पुष्टि नहीं हो सकी जबकि पांच में से ऊन तहसील के एक गांव पावटी कलां में महिला किसान पर पांच हजार का जुर्माना विभाग ने लगाया है। दूसरे गढ़ीहसनपुर के एक किसान को नोटिस जारी किया गया है। इसका सीधा असर वायु गुणवत्ता सूचकांक पर पड़ रहा है। धान की फसल कटाई के दौरान पराली एवं अन्य अवशेष जलाने की घटनाएं घटित होती है। इससे वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए इनका जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। इसकी सेटेलाइट से निगरानी की जा रही है। सेटलाइट ने...