गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर। सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने की घटनाओं पर सख्त आदेशों के पालन के तहत गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में खेत में पराली जलाने का मामला सामने आया है। ग्राम तलुआबाद के किसान मोती सिंह, राजेंद्र, अगया के किसान देवेंद्र, रेशमा, और दुबौली के किसान हरि के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के लिए पिपराइच थाने में तहरीर दी गई है। शासन ने सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर पराली जलाने की घटनाओं को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। पिपराइच के एडीओ एजी दशरथ भारती ने इसी क्रम में अपने क्षेत्र के किसानों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...