औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो: 7 गहेसर गांव में पराली जलाता किसान। 8 पुलिस ने आरोपित किसान को पकड़ा। औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने खेतों में पराली जलाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को गहेसर और मोहकमपुरवा गांवों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पराली जलाने के दोषी किसानों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गहेसर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खेत में पराली जलती देखी। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि खेत गहेसर निवासी रम्मू सिंह का है। जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर रम्मू सिंह को पुलिस चौकी हरचन्द्रपुर भेजा और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि पराली जलाने के मामले में रम्मू सिंह के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने नजदीकी मोहकमपुरवा गांव का भी निरीक्...