उन्नाव, नवम्बर 14 -- पुरवा। किसानों के द्वारा फसल काटने के बाद फसल के अवशेष जलाने पर एसडीएम के निर्देश पर किसानों से जुर्माना वसूला गया है। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के मवई निवासी किसान प्रभुदेई, अहेसा निवासी किसान रामरानी,खनवाखेड़ा निवासी किसान राजकुमार व सरवन निवासी किसान राजकुमार के खेतो में पराली जलाते हुये पाए गए। जिसपर क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट पर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने सभी किसानों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही उक्त चारों किसानों से बीस हजार की वसूली की गई है। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया की पराली जलाने पर उक्त किसानों से जुर्माना वसूला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...