कटिहार, नवम्बर 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने इस बार बेहद सख्त रुख अपना लिया है। राज्यस्तरीय अंतर्विभागीय कार्य-समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी पंचायत में फसल अवशेष जलाने की घटना होती है, तो वहां के किसान सलाहकार को जवाबदेह माना जाएगा। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार अब किसान सलाहकारों की जिम्मेदारी केवल जागरूकता तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उन्हें समय रहते पराली प्रबंधन सुनिश्चित करना होगा। निर्देशों के अनुसार सेटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने की हर घटना की निगरानी की जाएगी। संबंधित पंचायत में यदि जलाने का मामला सामने आता है, तो उसका स्वतः संज्ञान लेते हुए किसान सलाहकार की जवाबदेही तय होगी। इसके लिए कृषि विभाग ने एसओपी तै...