उरई, नवम्बर 15 -- फोटो परिचय हार्वेस्टर संचालक को हिदायत देते अफसर। 15ओआरआई 13 उरई। संवाददाता खेतों में पराली जलाने से बढ़ रहे प्रदूषण एवं घट रही मिट्टी की क्षमता को लेकर प्रशासन गंभीर है। डीएम के निर्देश पर डीडी एवं कृषि अधिकारी ने कई गांवों का निरीक्षण कर किसानों से अपील की कि किसी भी हाल में पराली न जलाएं साथ ही हार्वेस्टर संचालकों को भी स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के लिए आगाह किया गया। धान की कटाई के बाद पराली जलाने की घटनाओं को रोकने को लेकर प्रशासन गंभीर है और अब तक कई किसानों पर जुर्माना ठोका जा चुका हैं साथ ही जिलाधिकारी ने लगातार क्षेत्र में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके क्रम में डीडी कृषि एसके उत्तम एवं कृषि अधिकारी गौरव यादव ने ग्राम जुझारपुरा का निरीक्षण किया। यहां कंबाइन हार्वेस्टर नंबर यूपी 26 एई 4350 धान कटाई क...