मेरठ, नवम्बर 4 -- भारतीय किसान यूनियन (आजाद) ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर जुर्माना एवं मुकदमे दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नितिन बालियान ने कहा एनजीटी के मानकों के आधार पर प्रदेशभर में किसानों पर पराली को लेकर जुर्माने, मुकदमे की कारवाई की जा रही है, जबकि एनजीटी के उसी आदेश में स्पष्ट लिखा हुआ है कि किसानों के पराली प्रबंधन के लिए मशीनरी, दवाइयां, बेलर की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाएगी। मांग की है जब तक किसानों को एनजीटी के आदेश के अनुसार मशीनरी, दवाइयां नहीं मिल जाता तब तक जुर्माने और मुकदमे की कारवाई को रोका जाए। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर शादाब चौधरी ने बताया पराली प्रबंधन के लिए किसानों को सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी के फैसले के अनुसार 100 रुपये प्रति क्विंटल का 2019 से र...