औरैया, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पराली एवं कृषि अपशिष्ट जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के उद्देश्य से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और ग्रामों में भ्रमण कर किसानों को पराली जलाने के दुष्प्रभावों और पर्यावरणीय क्षति के प्रति जागरूक करेगा। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि वाहनों का संचालन योजनाबद्ध तरीके से किया जाए और जिले के प्रत्येक ग्राम जहां धान की खेती की जा रही है। वहां प्रचार वाहन की पहुंच तय की जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में फसल कटाई प्रारंभ हो चुकी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर किसानों को जागरूक किया जाए, ताकि समय रहते पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय अपनाए जा ...