सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- सिद्धार्थनगर। धान की फसल की कटाई के बाद पराली जलाने वालों पर डुमरियागंज तहसील प्रशासन ने सेटेलाइट के जरिए पकड़ में आने पर भड़रिया गांव निवासी दो किसानों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एसडीएम राजेश कुमार व तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि पराली अवशेष जलाने पर दो एकड़ से कम क्षेत्रफल वाले किसानों पर पांच हजार व दो एकड़ से अधिक व पांच एकड़ से कम वाले पर 10 हजार रुपये जबकि पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले किसानों पर पर 30 हजार रुपए जुर्माना लगाने का प्राविधान है। डुमरियागंज क्षेत्र में अब तक पराली जलाने की छह घटनाएं सेटेलाइट लोकेशन द्वारा प्रकाश में आई हैं। कृषि व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई जिसमें बुधवार को भड़रिया गांव निवासी मोहम्मद अयूब पुत्र शहादत अली व शब्बीर हसन...