मथुरा, अक्टूबर 24 -- मुकदमा मथुरा। पराली जलाने के आरोपियों से शुक्रवार को जुर्माना वसूलने गए संग्रह अमीन पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए अमीन के साथ मारपीट करने की काशिश की। इस घटना के बाद संग्रह अमीन बचकर निकले। इस संबंध में संग्रह अमीन के द्वारा थाना कोसीकलां में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोसीकलां के गांव कोटवन में बुधवार को मुर्ती उर्फ सरोज पत्नी भूपराम, रामेश्वरी पत्नी भगवान सिंह, लज्जावती पत्नी धनराज निवासी कोटवन द्वारा पराली में आग लगा दी गई। पराली जलाने की घटना में हुए जुर्माना को वसूलने के लिए शुक्रवार को संग्रह अमीन भगत सिंह ने जुर्माने की वसूली के लिए गांव कोटवन पहुंचे। इसी दौरान आरोपियों के परिवार में से भूपराम पुत्र परसी निवासी कोटवन द्वारा संग्रह अमीन के साथ गाली गलौज की गई। गाली गलौज का...