उरई, नवम्बर 12 -- फोटो परिचय एनआईसी में बैठक लेते डीएम। 12ओआरआई 18 उरई। संवाददाता जिले में हो रही पराली जलाने की घटनाओं को रोकने को लेकर प्रशासन गंभीर है। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने एनआईसी सभागार में बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, बीडीओ सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पराली जलाने की किसी भी घटना पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भूमि जोत के अनुसार जुर्माने की राशि निर्धारित की गई है, दो एकड़ भूमि जोत वाले किसानों पर पाँच हजार रुपये, दो से पाँच एकड़ भूमि जोत वाले किसानों पर दस हजार रुपये तथा पाँच एकड़ से अधिक भूमि जोत वाले किसानों पर तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाए। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने किसानों से अपील की है कि वह पराली न जलाएं, बल्कि फसल अवशेष प्रबंधन के वैज्ञानि...