बरेली, जनवरी 31 -- खेत में पराली जलाने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने प्रधान के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस को तहरीर दी है। मीरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 10.40 बजे कुछ ग्रामीण अपने खेत में पराली जला रहे थे। प्रधान पुत्र हरेंद्र सिंह ने पराली जलाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने उनको पकड़ कर जान से मारने की नियत से हमला कर बेरहमी से पीटा। उन्होने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। प्रधान पुत्र ने मुकदमा दर्ज कराने को आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...