सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी कार्यालय शोहरतगढ़ परिसर में कृषि विभाग द्वारा फसलों की पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों को अच्छी फसल उपज के तरीकों के साथ समय से नैनो यूरिया, डीएपी एवं सल्फर के प्रयोग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। एडीओ कृषि राजीव सिंह ने कहा कि रबी फसलों की बेहतर उपज के लिए संतुलित उर्वरकों का निश्चित समय पर प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने किसानों से अपील की कि खेतों में खरपतवार नियंत्रण के लिए समय पर दवाओं का छिड़काव करें जिससे फसल की बढ़वार प्रभावित न हो। गोष्ठी के दौरान किसान सम्मान नि...