महाराजगंज, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ग्राम प्रधानों की जवाबदेही तय की है। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। इसके तहत प्रधानों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीएम के निर्देश पर जिला पंचायत राज विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिन गांवों में पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं, उनके प्रधानों को 95 (1) जी के तहत नोटिस जारी की जा रही है। साथ ही सोमवार को समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही पराली जलाने के संदर्भ में विधिक और दंडात्मक कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को पराल...