गोरखपुर, नवम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पराली जलाने की बढ़ रही घटनाओं पर डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पराली प्रबंधन में लापरवाही और फील्ड स्तर पर निगरानी में कमी पाए जाने पर विभिन्न अधिकारियों, थानाध्यक्षों, प्रधानों एवं कृषि विभाग के कार्मिकों को एक साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समीक्षा में डीएम ने पराली जलाने की घटनाओं में अपेक्षित कमी न आने पर उपनिदेशक कृषि सहित चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपनिदेशक कृषि को भी विभागीय निगरानी व नियंत्रण तंत्र को प्रभावी बनाने के सन्दर्भ में कड़ा निर्देश देते हुए सभी कार्मिकों को फील्ड में सक्रिय करने को कहा। कार्रवाई की जद में जनपद के 12 थाना प्रभारी भी आए हैं। जिले के श्यामदेउरवा, घुघली, सदर, कोठीभार, भिटौ...